लोकसभा अध्यक्ष ने बालिकाओं को पढऩे की दी सलाह…

जयपुर। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का कहना है कि बालिकाओं को अपना समय मोबाइल फोन और टीवी में खराब करने के बजाय पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। राजस्थान के राजसमंद में बालिका उत्थान शिविर में देशभर से आई छात्राओं को संबोधित करते हुए सुमित्रा महाजन ने सर्च इंजन गूगल को माता बताते हुए इसकी उपयोगिता बालिकाओं को समझाई।लोकसभा अध्यक्ष ने बालिकाओं को पढऩे

 उन्होंने शहर को स्वच्छ बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि इंदौर शहर देश के स्वच्छ शहरों में शामिल है, राजस्थान के शहरों को भी इसका जैसा बनाना चाहिए। यहां उन्होंने सुपर मार्केट का भी उद्घाटन किया। सुमित्रा महाजन ने कहा कि मै पहले अपने पति के साथ राजस्थान घूम चुकी हूं। उदयपुर को देखकर बड़ा आनंद आया, यहां एक गाइड ने सिर झुकाकर यहां की मिट्टी मेरे माथे पर लगवाई थी।

यह भी पढें: दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत Porn Stars

गाइड ने बताया था कि यह महाराणा प्रताप की धरती वीरो की धरती है। उन्होंने कहा कि मेवाड़ के सम्पूर्ण विकास और विश्व पटल पर यहां के पर्यटन एवं वीरता का प्रचार-प्रसार होना चाहिए। कार्यक्रम में राज्य की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी और सहकारिता मंत्री अजय सिंह भी मौजूद थे।

Back to top button