लॉन्च हुए iPhone 12 सीरीज के चार फोन, जानें कीमत और खासियत…

गैजेट प्रेमियों को जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था आखिर वह दिन आज आ ही गया. दरअसल, Apple ने आज अपना नया स्मार्टफोट iPhone 12 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने मंगलवार को कैलिफोर्निया में मौजूद हेडक्वॉर्टर में एक इवेंट के दौरान iPhone 12 सीरीज के चार फोन iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max लॉन्च कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी के CEO टिम कुक ने होम पॉड मिनी स्मार्ट स्पीकर भी लॉन्च किया. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते iPhone 12 की लॉन्चिंग को एक महीने के लिए टाल दिया गया था. 

iPhone 12 के फीचर्स
लॉन्चिंग के दौरान टिम कुक ने iPhone 12 को अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन बताया. उन्होंने कहा कि iPhone 12 के साथ 5G का सपोर्ट मिलेगा. कंपनी का दावा है कि iPhone 12 के 5जी की स्पीड 4GBPS होगी. यह हैंडसेट छह कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा. iPhone 12 वायरलेस चार्जिंग और डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें दूसरा सिम ई-सिम होगा. 

कैमरे की बात की जाए तो iPhone 12 के कैमरे में अल्ट्रा वाइड मोड, नाइट मोड जैसे फीचर्स मिलेंगा. iPhone 12 के सभी मॉडल नाइट मोड और टाइम लैप्स फीचर से लैस होंगे. iPhone 12 में एल्युमिनियम फ्रेम फ्लैट ऐज दिए गए हैं. इसका डिजाइन iPhone 11 के मुकाबले काफी स्लिम है. 

दुनिया का सबसे पतला फोन!
कंपनी का दावा है कि iPhone 12 Mini दुनिया का सबसे पतला और सबसे छोटा 5G फोन है. इसमें है 5.4 इंच का डिस्प्ले है. बता दें कि iPhone 12 के सभी फीचर्स iPhone 12 Mini में होंगे. 

iPhone 12 Pro और iPhone 12 Max 
iPhone 12 Pro में 6.5 इंच का डिस्प्ले होगा. इसकी बॉडी स्टेनलेस स्टील और ग्लास की होगी. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसे IP 68 रेटिंग मिली है यानी कि यह फोन छह मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है. एप्पल ने इस इवेंट में iPhone 12 Max भी लॉन्च किया. यह 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा. 

iPhone 12 सीरीज की कीमतें
iPhone 12 Mini: 699 डॉलर करीब 51300 रुपये
iPhone 12: 799 डॉलर करीब 58600 रुपये
iPhone 12 Pro: 999 डॉलर करीब 73300 रुपये
iPhone Pro Max: 1099 डॉलर करीब 80600 रुपये 

होम पॉड मिनी के फीचर्स
होम पॉड मिनी की बॉडी फैब्रिक की है. कंपनी का कहना है कि स्पीकर के पास iPhone ले जाते ही कनेक्ट हो जाएगा. इसमें सीरी का भी सपोर्ट मिलेगा. होम पॉड मिनी की कीमत 99 डॉलर्स है और इसकी बिक्री 5 नवंबर से शुरू होगी.

Back to top button