लॉकडाउन में हैं ड्यूटी पर तो घर में एंट्री करने से पहले ध्यान रखें यह 6 बातें

नई दिल्ली: कोरोनावायरस (Coronavirus) कई प्रकार के विषाणुओं (वायरस) का एक समूह है जो स्तनधारियों और पक्षियों में रोग उत्पन्न करता है। यह आरएनए वायरस होते हैं। इनके कारण मानवों में श्वास तंत्र संक्रमण पैदा हो सकता है जिसकी गहनता हल्की (जैसे सर्दी-जुकाम) से लेकर अति गम्भीर (जैसे, मृत्यु) तक हो सकती है।
कोरोनावायरस जो कि आज पूरी दुनिया में फैल चुका है, इससे बचने के लिए सरकार कई तरह के कड़े कदम उठा रही है, ऐसे में यदि आप इस संक्रमण से बचना चाहते हैं तो सरकार के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें और साफ-सफाई का विशेष ख्याल करें, इस समय भारत में कोरोनावायरस की वजह से लॉक डाउन का माहौल बना हुआ है, ऐसे में हर व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकता, लेकिन डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, पुलिस वाले, मीडिया रिपोर्टर आदि लोग शामिल हैं जिनका कार्य करना बहुत जरूरी है, ऐसे में यदि आप इनमें से एक व्यक्ति हैं या आप घर से बाहर जाते हैं तो आपको घर में प्रवेश करते समय कुछ बातों को जरूर ध्यान रखना चाहिए अन्यथा आप अपने साथ साथ अन्य लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं, चलिए बता देते हैं उन 6 टिप्स के बारे में|
6 जरूरी बातें
1.सबसे पहले घर में प्रवेश करते समय अपने जूते, चप्पल बाहर ही निकाल दें|
2.घर में प्रवेश करने के बाद किसी भी चीज को ना छूए|
3.यदि आप घर में प्रवेश कर रहे हैं तो उस समय बैल ना बजाएं, यदि बैल बजाते भी हैं तो किसी अन्य चीज का इस्तेमाल करें|
4.घर में प्रवेश करने के बाद चाबी, पर्स, बैग आदि चीजों को किसी ऐसे स्थान पर रखें जहां उन्हें कोई भी टच ना कर सके|
5.यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो उसे निकालकर सैनिटाइजर से साफ कर लें, जब आप बाहर से आए तो पहने हुए कपड़ों को तुरंत धोनी के लिए डाल दें|
6.आप जो भी चीज बाहर से लाए हैं उसे सैनिटाइजर से साफ करें, यदि कोई सब्जी फल आदि चीजें लाए हैं तो उन्हें अच्छे से पानी से साफ कर लें|

Back to top button