लॉकडाउन में जयपुरिया स्कूल ने खोजा नया रास्ता, शुरू की रिमोट लर्निंग

लखनऊ: लॉकडाउन के चलते पूरा शहर थम सा गया है। ऐसे में शिक्षण संस्थानों में भी अच्छा ख़ासा असर देखने को मिला है। शहर के कई स्कूल्स ने वर्चुयल क्लासेस का रास्ता इकतियार किया है। उनमें से एक सेठ एम.आर जयपुरिया स्कूल है। यहां 23 मार्च से रिमोट लर्निंग चल रहा है।
रिमोट लर्निंग को शुरू करने का मूल उद्देश्य ये है कि किसी तरह से भी बच्चों के पठन पाठन में असर ना पड़े। कॉलेज प्रशासन ने आदेश दिया है कि छात्र समय अनुसार अपने पाठ्यक्रम को सुचारू रूप से निर्धारित समय पालन करें। बाकी टास्क होमवर्क के ज़रिए हो रहा है।
अलग-अलग टॉपिक्स पर केंद्रित बच्चे को टेस्ट भी किया जर रहा है। सेठ एम आर. जयपुरिया स्कूल फिलहाल रिमोट लर्निंग के दूसरे साप्ताह में है। और 95% टीचर्स ने इसमें जुड़ने का निर्णय किया है।

Back to top button