अब तक का दमदार हैंडसेट होगा, नोकिया P1 लीक हुआ वीडियो

मल्‍टीमीडिया डेस्‍क। 27 फरवरी को नोकिया P1 का नाम का स्मार्टफोन लॉन्‍च करने की तैयारी पूरी कर चुका है। इस फोन में सामने की तरफ एक होम बटन दिया जाएगा, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर होगा तथा इसका फ्रेम मेटल का होगा। अब तक का दमदार हैंडसेट होगा, नोकिया P1 लीक हुआ वीडियो

फोन में तीन फ्लैश के साथ कार्ल ज़ीस लेंस वाला इनबिल्‍ट कैमरा भी है। फोन की लॉन्चिंग से पहले यूट्यूब पर इसका एक वीडियो लीक हुआ है। जिसमें इसके फीचर्स को विस्‍तार को दिखाया गया है।

इसे देखने पर पता चलता है कि इसमें 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और डुएल स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं। फोन की स्‍क्रीन 5.3 इंच की होगी, जिस पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्‍शन रहेगा। यह एंड्रॉयड फोन होगा, जो नोगट ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर काम करेगा।

विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

 नोकिया पी1 की तकनीकी खासियत

Snapdragon 835 प्रोसेसर

6GB RAM

Android 7.0 Nougat

22.6 Megapixel रियर कैमरा

3,500mAh बैटरी

Back to top button