लावा Z81 स्मार्टफोन भारत में हुआ लांच…

लावा ने अपनी जेड सीरीज का विस्तार करते हुए लावा जे81 को लॉन्च कर दिया है। लावा जेड81 को 2जीबी और 3जीबी दो रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। भारत में अभी केवल 3जीबी रैम ही बेचा जा रहा है। लावा जेड 81 का मुख्य फीचर इसका फ्रंट और रियर कैमरा में पोट्रेट फोटोग्राफी के लिए एआई स्टूडियो मोड है। लावा जेड81 के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है, जबकि 2 जीबी रैम वाले वेरियंट के कीमत की कोई जानकारी नहीं है।लावा Z81 स्मार्टफोन भारत में हुआ लांच...

लावा जेड 81 में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित स्टार ओएस 5.0  दिया गया है। स्मार्टफोन में 5.7 इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही कंपनी ने इसमें 2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हिलीयो ए22 क्वाड-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का सेंसर रहेगा।

Back to top button