लाल किले में PM ने किया सुभाष चंद्र बोस म्यूजियम का उद्घाटन

नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जयंती पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले में बने सुभाष चंद्र बोस म्यूजियम का उद्घाटन कर इसे राष्ट्र को समर्पित किया। इसके अलावा उन्होंने जलियांवाला बाग पर आधारित याद-ए-जलियां नाम से लाल किले में स्थित म्यूजियम का भी दौरा किया।

Prime Minister Narendra Modi inaugurates Netaji Subhash Chandra Bose museum at Red Fort in Delhi. pic.twitter.com/vjGteJFWRe
— ANI (@ANI) January 23, 2019
ये भी पढ़ें :-दिल्लीc CM केजरीवाल को US से आया था धमकी भरा फोन
आपको बता दें इस संग्रहालय में नेताजी द्वारा इस्तेमाल की गई लकड़ी की कुर्सी और तलवार के अलावा आईएनए से संबंधित पदक, बैज, वर्दी और अन्य वस्तुएं शामिल हैं. गौरतलब है कि INA के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज किया गया था, उसकी सुनवाई लालकिले में ही हुई थी यही कारण है कि यहां पर संग्रहालय बनाया गया है।
ये भी पढ़ें :-बसपा विधायक ने दी कमलनाथ सरकार को धमकी
जानकारी के मुताबिक  अभी कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजाद हिंद फौज के द्वारा अंडमान निकोबार में फहराए गए तिरंगे के 75 साल पूरे होने पर वहां का दौरा किया था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने तीन द्वीपों का नाम सुभाष चंद्र बोस के नाम पर करने का ऐलान किया था

Back to top button