लालू के बेटे का Health minister पर हमला कहा- मंगल ने कुर्सी धुलवाई फिर उसपर बैठे

पटना. मेरी कुर्सी को गंगा जल से धोने के बाद उसपर स्वास्थ्य मंत्री बैठे। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर हमला बोलते हुए ये बाते कही। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा कि मंत्री ने ऐसा करते हुए कहा कि इसपर पहले अछूत बैठा करता था। लालू के बेटे का मंगल पर हमला…
लालू के बेटे का Health minister पर हमला कहा- मंगल ने कुर्सी धुलवाई फिर उसपर बैठे
 
– पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर हमला बोलते हुए कहा है कि वे अपनी कुर्सी पर बैठने से पहले उसे गंगा जल से धुलवाया है। 
– मंगल पांडेय ने ऐसा यह कहते हुए कहा कि इसपर पहले अछुत बैठा करता था, इसलिए इसे धुलाना जरुरी है। 
– इससे पहले तेजप्रताप के छोटे भाई सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगल पांडेय पर हमला करते हुए कहा था कि मंगल पांडेय के घर पर डॉक्टरों की एक बड़ी फौज तैनात है। 
– 26 जुलाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन तोड़कर भाजपा के साथ सरकार बना लिया था।

ये भी पढ़े: अनुष्‍का के इस खुलासे से पूरे बॉलीवुड में मचा हडकंप, कहा – शूटिंग के दौरान करण जौहर ने मेरे साथ की ये शर्मनाक हरकत

– इसके बाद से लालू प्रसाद और उनके दोनों बेटे सरकार पर हमलावर हो गए हैं। 
– नए सरकार के विभागों के बंटवारे में वरिष्ठ भाजपा नेता व पार्टी के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है। 
– पांडेय से पहले यह महकमा तेज प्रताप यादव के हवाले ही था।
– अब तेज प्रताप यादव ने यह आरोप लगाया है कि उन्हें अछूत बताते हुए पांडेय ने स्वास्थ्य मंत्री की कुर्सी को धुलवाया, फिर उसपर बैठे।
– तेज प्रताप ने यह आरोप वैशाली के महुआ में अपनी जनसभा के दौरान लगाया। 
– इससे पहले मंगल पांडेय पर तेज प्रताप के छोटे भाई पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी हमला बोला था।
– उन्होंने पांडेय के आवास पर डॉक्टरों की तैनाती को लेकर सवाल उठाये थे।
– डॉक्टरों की तैनाती को लेकर ऐसे ही सवाल तब भी उठे थे जब तेज प्रताप स्वास्थ्य मंत्री थे।
– तब इस तैनाती को लेकर बवाल हुआ था। सरकार और लालू प्रसाद तक को इस मामले पर अपनी सफाई देनी पड़ी थी। 
– तेजस्वी ने इसी दफा मंगल पांडेय पर हमला करते हुए सवाल पूछा था कि उन्हें कौन सी बीमारी है।
– हालांकि बाद में मंगल पांडेय ने सफाई देते हुए कहा था कि यह तैनाती उनके मंत्री बनते आवास पर चिकित्सा सहायता के लिए आनेवाले लोगों के लिए की गई थी. जो लोग मेरे आवास पर आ रहे थे, डॉक्टरों ने केवल उन लोगों को परामर्श दिया. मेरे परिवार का कोई भी सदस्य वहां नहीं रहता।

 
 
 
Back to top button