लालू के इस करीबी नेता के लिए यूपी गठबंधन में जगह नहीं…

LUCKNOW: रिश्ते नाते प्यार वफ़ा सब बाते है बातो का क्या| लालू यादव के बेहद करीबी व विश्वसनीय नेता प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने फतेपुर की सीट पे अपनी जोर आज़माइश की मगर आर.जे.डी. के साथ यूपी में गठबंधन न हो पाने से उत्तर प्रदेश के आर.जे. डी. कार्यकर्ताओ में रोष देखने को मिल रहा है| आपको बता दे की लालू की पार्टी का यूपी में कोई जनाधार नहीं है उसके बावजूद 2012 के विधान सभा चुनाव में उन्नाव की सीट से आर. जे. डी. के उम्मीदवार राजेश कुमार  ने 32 हजार वोट पाकर राजनीती गलियारे में हलचल मचा दी थी अशोक सिंह ने पार्टी को मजबूती से यूपी में खड़ा करने का काम किया|
 
 

 
व 2012 के विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को लिखित में समर्थन भी दिया| इस बार के लोक सभा चुनाव में अशोक सिंह ने फतेपुर से तैयारी भी पूरी कर ली थी| मगर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश ने कोई भी समझौता न करते हुए आर.जे.डी. के लिए एक सीट भी नहीं छोड़ी| बिहार में यही काम लालू के बेटे तेजश्वी ने भी किया सपा बसपा के साथ गठबंधन नहीं किया|  यूपी आये तेजश्वी ने बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की थी तब ये कवायद लगाई जा रही थी की यूपी में आर.जे.डी. के लिए एक सीट छोड़ी जा सकती है जिस सीट से अशोक सिंह लड़ सकते है

Back to top button