लाजवाब कैच ने ईडन गार्डंस की महफिल लूट ली

Pakistan's Ahmed Shehzad (R) watches the ball as he plays a shot while Bangladesh's Taskin Ahmed tries to field the ball during the World T20 cricket tournament match between Pakistan and Bangladesh at The Eden Gardens Cricket Stadium in Kolkata on March 16, 2016. / AFP / Dibyangshu SARKAR (Photo credit should read DIBYANGSHU SARKAR/AFP/Getty Images)

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप लीग मैच के दौरान बांग्लादेशी क्रिकेटर सौम्य सरकार के बाउंड्री पर पकड़े एक लाजवाब कैच ने पूरे मैच की महफिल ही लूट ली।

पूरा घटनाक्रम 17वें ओवर का है। फिरकी गेंदबाज अराफत सन्नी के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर यह कारनामा हुआ। पहली दो गेंद पर एक-एक रन निकला। तीसरी गेंद पर मोहम्मद हफीज ने चौका जड़ा।

चौथी गेंद पर छक्के की ख्वाहिश लिए हफीज ने बड़ा हिट किया। गेंद बल्ले को हिट करते हुए बाउंड्री को पार करने ही वाली थी कि फिल्‍ड पर खड़े सौम्य सरकार ने ठीक बाउंड्री पर ही गेंद को लपक लिया।

पहले उन्होंने गेंद को पकड़ा लेकिन बाउंड्री के पार अपना पैर जाते महसूस कर उन्होंने गेंद उछाल ली। जब तक गेंद हवा में थी, बाउंड्री के अंदर आए और फिर वहीं से गेंद को दोबारा लपका।

इस शानदार कैच को देख बांग्लादेशी दर्शकों के चेहरे खिल गए। हालांकि पाक प्रशंसकों ने भी लाजवाब कैच को सराहा।

Back to top button