लद्दाख जाएंगें राष्ट्रपति कोविंद, भारतीय सैनिकों से करेंगें मुलाकात

डोकलाम विवाद और तिब्बत बॉर्डर पर टेंशन के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पहली आधिकारिक विजिट मे लद्दाख जाएंगे। ये वो वक्त है जब चीन लगातार भारत को अपनी सैन्य ताकत का डर दिखाकर खुद को बेहतर साबित करने की होड़ में लगा हुआ है।

दिग्विजय संग अमृता की यह फोटो बहुत तेजी से हो रही वायरल, लोग बोले- चाचा को जवानी…

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति की इस विजिट को आर्म्ड फोर्सेज के मोरल को बूस्ड करने वाला बताया जा रहा है। राष्ट्रपति लद्दाख की पांच स्काउट बटालियन और इंडियन आर्मी के पैदल दस्ते के साथ वक्त बिताएंगे। राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों के मुताबिक महामहिम की ये विजिट पूरे दिन की होगी।

प्रेसिडेंट की ये यात्रा लद्दाख में चीनी सैनिकों की घुसपैठ के कुछ दिनों बाद होनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि वहां तैनात सैनिकों का प्रेसिडेंट की इस यात्रा के बाद उत्साह बढ़ेगा। सूत्र बताते हैं कि राष्ट्रपति की ये यात्रा पीएम के जम्मू कश्मीर की स्थिति पर फोकस करने का ही हिस्सा है।

पीएम ने 2014 में अपना कार्यकाल शुरू करने के बाद जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। लद्दाख स्काउट 900 सैनिकों की वो बटालियन है जो कारगिल में शौर्य प्रदर्शन के बाद सेना की रेगुलर रेजिमेंट का हिस्सा 2001 में बन गई थी।

Back to top button