लग्जरी बस में कैंटर ने मारी टक्कर, चार की मौत आठ घायल

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा
मथुरा। जमुनापार थाना क्षेत्रान्तर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 105 पर खड़ी लग्जरी बस में बुधवार की सुबह सात बजे एक अनियंत्रित कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। बस में सवार तीन लोगों की और कैंटर में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में बिहार के कटिहार निवासी आठ मजदूर घायल है। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर एवं जमुनापार प्रभारी ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
बुधवार की सुबह सात बजे कैंटर आगरा से नोएडा की तरफ जा रहा था। बस भी आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी। रास्ते में डीजल खत्म हो जाने की वजह से यमुना पार थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 105 के पास बस खड़ी थी, तभी पीछे से आए कैंटर ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में पीछे बैठे शमशेर, रामजानी कटिहार निवासी गोपाल और कैंटर में सवार विजय कुमार की इस सड़क हादसे में मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी।

Back to top button