लगातार 6 दिन बढ़ने के बाद थमी पेट्रोल और डीजल की कीमत, जानें आज का रेट

 पेट्रोल और डीजल की कीमत में बुधवार को कोई बदलाव नहीं हुआ. मंगलवार को इसकी कीमत में 20 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई थी. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 13 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ, वहीं डीजल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. देश की आर्थिक राजधानी मानी जाने वाली मुंबई में भी तेल की दामों में वृद्धि हुई थी.
बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 71.27 रुपये और 65.90 रुपये है. वहीं, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के भाव क्रमश: 73.99 रुपये, 73.36 रुपये और 76.90 रुपये प्रति लीटर हैं. इसी तरह तीनों महानगरों में डीजल की कीमत 69.62 रुपये, 67.68 रुपये और 69.01 रुपये प्रति लीटर  है.
आपको बता दें कि मंगलवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 13 पैसे जबकि चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी. वहीं, डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 19 पैसे और जबकि मुंबई में 20 पैसे और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल के भाव क्रमश: 71.27 रुपये, 73.36 रुपये, 76.90 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें नई वृद्धि के बाद क्रमश: 65.90 रुपये, 67.68 रुपये, 69.01 रुपये और 69.62 रुपये प्रति लीटर था.

अंतरराष्‍ट्रीय वायदा बाजार कच्चे तेल में नरमी आई है, हालांकि ब्रेंट क्रूड का भाव अभी तब 62 डॉलर प्रति डॉलर से ऊपर चल रहा है और डब्ल्यूटीआई भी 53 डॉलर प्रति बैरल के उच्च भाव पर बना हुआ है. कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि चीन की मंदी की रिपोर्ट के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार थमने का अंदेशा है इसलिए कच्चे तेल के दाम में गिरावट आई है.

Back to top button