लखनऊ: यूपी विधानसभा का द्वितीय सत्र कल से शुरु, जानें डायवर्जन रुट

उत्तर प्रदेश विधानसभा का कल यानि 20 अगस्त को द्वितीय सत्र शुरु होने जा रहा है। इस अवसर पर यातायात का डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन सुबह 09 बजे से 11.30 बजे के दोपहर और शाम 4.30 बजे से 7 बजे तक लागू रहेगा। अपर पुलिस उपायुक्त सुरेश चंद्र रावत के मुताबिक बंदरिया बाग चौराहे की तरफ से आने वाले लोगों को लालबत्ती चौराहा, कैंट या गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा होकर अपने गंतव्य तक जाना होगा।

राजभवन, डीएसओ हजरतगंज, जीपीओ, विधानसभा की ओर यातायात बंद रहेगा। डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग जाने वाले लोगों को पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर अपने गंतव्य तक जाना होगा। रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चैराहा की ओर जाने वाले लेागों को कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चैराहा, चिरैयाझील, या बर्लिंग्टन चौराहा, कैण्ट ओवर ब्रिज से होकर गुजरना होगा।

सिकन्दरबाग हजरतगंज, विधानसभा की तरफ से आने वाले संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से बड़े वाहन एवं सिटी बसों को बैकुण्ठ धाम, 1090 गांधी सेतु, बन्दिरियाबाग, लालबत्ती कैण्ट होते हुए जाना होगा। हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा से होकर केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाले सिटी व रोडवेज बसें लोको, कैण्ट या बर्लिग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर जा सकेंगी।

डायवर्जन की वजह से सिकन्दरबाग, हजरतगंज, विधानभवन के सामने से होकर गुजरने वाली गोमतीनगर की तरफ से बडे वाहन/बसों को बैकुण्ठ धाम, संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, चिरैयाझील होकर कैसरबाग की ओर जायेगी तथा गांधी सेतु, बन्दरियाबाग, लालबत्ती कैण्ट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगी।

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सिकन्दर बाग चौराहे से हजरतगंज एवं विधानसभा जाने वाले लोगों को सिकन्दर बाग से दैनिक जागरण चौराहा, बालू अड्डा, गांधी सेतू (1090) चौराहा होते हुऐ जाने की अनुमति मिलेगी। परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज होकर विधान सभा की ओर सामान्य यातायात चिरैयाझील, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, दैनिक जागरण होकर गॉधी सेतु (1090) चौराहा होते हुए गोल्फ क्लब चौराहे से बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैण्ट होकर गुजरेगा।

इसके अलावा डीएसओ चौराहा से सिसेण्डी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे के तरफ से आने वाले लोगों को हजरतगंज, मेफेयर, सिकन्दरबाग या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिग्टन चौराहा, कैण्ट होकर अपने गंतव्य तक पहुंचने की अनुमति मिलेगी।

Back to top button