लखनऊ मेट्रो ने निशातगंज में रखा 60 मीटर का कैंटीलीवर स्पैन

लखनऊ मेट्रो ने निशातगंज में 60 मीटर लंबा स्पेशल कैंटीलीवर स्पैन को शनिवार को पूरा कर दिया। करामत मार्केट निशातगंज के पास मेट्रो का 60 मीटर स्पेशल कैंटीलीवर स्पैन कार्य शनिवार को पूरा हुआ। इसका कुल भार 470 टन है। इस मौके पर लखनऊ मेट्रो की टीम और इसकी कार्यदायी संस्था के अधिकारी भी मौजूद थे। इस पुल के प्रक्षेपण का काम महज पांच दिन की अवधि में पूरा कर लिया है। इस जगह से रेलवे की 25 हजार वोल्ट की हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजरी है। जिसके ऊपर से इस स्पैन का निर्माण कार्य किया जा रहा था। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के बिजनेस ट्रांजैक्शन को कैग ने भी हरी झंडी दे दी है। वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए आडिट किए हुए फायनेंशियल स्टेटमेंट और अकाउंट को वार्षिक आम बैठक में रखा गया था। कैग ने एलएमआरसी के वित्तीय लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की थी।
लखनऊ मेट्रो की कुशल टीम वर्क ने बेहद सावधानी बरतकर इसे पूरा किया। लखनऊ मेट्रो के एमडी कुमार केशव ने इस उपलब्धि के लिए कार्यदायी संस्था की प्रंशसा की। इस पूरे खंड में यह मेट्रो का दूसरा 60 स्पेशल कैंटीलीवर स्पैन होगा। इससे पहले प्रारम्भिक खंड में अवध रोटरी के ऊपर ऐसा स्पैन लगाया गया था। एमडी ने आइआइटी मेट्रो स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस मेट्रो स्टेशन को एलिवेटेड भाग से जोड़ दिया गया है। एमडी ने यहां प्रवेश और निकास द्वार, सीढ़ियों, एस्केलेटर आदि के कार्यो के प्रगति को देखा। इससे पहले उन्होंने मुंशीपुलिया पर चल रहे निर्माण कार्यो को देखा।

उत्तर प्रदेश की खबरें

कल्पना ने भाई विष्णु के साथ की सीएम योगी से मुलाकात
October 1, 2018 10:23amOctober 1, 2018 12:27pm

लखनऊ मेट्रो ने निशातगंज में रखा 60 मीटर का कैंटीलीवर स्पैन
September 30, 2018 02:46pmSeptember 30, 2018 04:59pm

विश्व पर्यटन दिवस 2018: एक नए अंदाज में उत्तर प्रदेश
September 27, 2018 11:46am

लखनऊ: व्यापारियों ने अखिलेश को दिया कानपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने का न्यौता
September 26, 2018 11:25amSeptember 26, 2018 03:37pm

The post लखनऊ मेट्रो ने निशातगंज में रखा 60 मीटर का कैंटीलीवर स्पैन appeared first on Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें.

Back to top button