लखनऊ में लगातार दूसरे दिन नए कोरोना रोगियों का आंकड़ा 1100 से पार

-एक दिन में 1117 नए संक्रमित, 10 की मौत, 837 ठीक होकर डिस्चार्ज

सेहत टाइम्स ब्यूरोलखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के प्रहार से नए मरीजों का आंकड़ा 1100  से ज्यादा रहा। बीते 24 घंटे में लखनऊ में 1117 नये संक्रमित पाए गए हैं जबकि इस अवधि में 10 लोगों की मौत हुई है। पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो बीते 24 घंटों में 6846 नए मरीज मिले हैं तथा 68 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा राजधानी लखनऊ में आज कुल 837 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।

सीएमओ कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 6651 लोगों के सैम्पल लिये गये हैं। यहां फिर सबसे ज्यादा 65 मरीज गोमती नगर में पाए गए जबकि इंदिरा नगर 52 नए रोगी मिले हैं। इनके अलावा आशियाना में 37, आलमबाग 39, ठाकुरगंज 27, तालकटोरा 32, हसनगंज 25,  हजरतगंज 35, मड़ियांव 29, रायबरेली रोड 54, अलीगंज 32, जानकीपुरम 42, महानगर 38, कैण्ट 33, चौक 48, चिनहट 35, पारा 23, नाका 16, विकासनगर 19,  गुडम्बा 11, बाजारखाला 17, मोहनलालगंज 12, सरोजनीनगर 15, गोसाईगंज 10, सुशांतगोल्फ़ सिटी 11, गोमतीनगर विस्तार 18, फैज़ाबाद रोड में 20  नए पाजिटिव रोगी पाये गये। अब तक यहांकुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या 25909 हो गई है, इनमें होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगियों की संख्या 18650 हो गई है। इस समय सक्रिय होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या 7259 है।आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 3984 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई, इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 173 मरीजों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया गया। सीएमओ के अनुसार हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 नंबर पर कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी  प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्तकोविड  कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000,  05222610145 नंबरों पर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।

Back to top button