लखनऊ में मिले 53 नये कोरोना पॉजिटिव, घर-घर जाकर विशेष सर्विलांस कार्यक्रम शुरू

-एएनएम, आशा, आंगनबाडी, अध्यापकों को लगाया ड्यूटी में

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। लखनऊ के 33 जोन में कोविड-19 विशेष सर्विलान्स कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। जिसमें एएनएम, आशा, आंगनबाडी, अध्यापक द्वारा घर-घर जाकर श्वास सम्बन्धी समस्या (SARI) एवं खांसी जुकाम (ILI) के मरीजों का चिन्हीकरण इन्फ्रारेड थर्मामीटर एवं पल्स ऑक्सीमीटर के माध्यम से किया गया। साथ ही साथ कोविड-19 एवं वेक्टर जनित रोगों से बचाव एवं रोकथाम के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी।

कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 718. लोगों के सैम्पल टीम द्वारा लिये गये है एवं जांच के लिए के0जी0एम0यू0 भेजे गये। आज 53 पाजिटिव रोगी (18 महिला एवं 35पुरुष) पाये गये।

इनमें राजाजीपुरम् के 2, हुसैनगंज के  2, एल0डी0ए0 कालोनी के 2, आलमबाग के 3, महबूबगंज के 1, सर्वोदयनगर के 1, गोमतीनगर के 3, सुभाष मार्ग के 1, डालीगंज के 1, कश्मीरी मोहल्ला के 1, जानकीपुरम के 3, इन्दिरानगर के 6, अमौसी के 1, तेलीबाग के 1, निरालानगर के 1, सीतापुर रोड के 2, राजेन्द्रनगर के 1, रायबरेली रोड के 1, कल्याणपुर के 1, वृन्दावन योजना के 2 रश्मि खंड के 1, महानगर के 1, इन्द्रपुरी कालोनी के 1, दुबग्गा के 1, पारा रोड के 1 ,अलीगंज के 2, एल्डिको रायबरेली रोड के  1,  मानक नगर के 1, ओमेक्स सिटी के 1, नाका के 2, अवध विहार के 2, रिजर्व पुलिस लाइन के 1, आशियाना के 1  और चौक के 1 के रोगी शामिल हैं।

आज कुल 28 रोगियों (के0जी0एम0यूू0-7, एसजीपीजीआई-5, एलबीआरएन-12, आर0एस0एम0-4) को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।

Back to top button