लखनऊ में भी कोहराम मचा रहा हैं कोरोना, आज आये इतने नए मामलों ने उड़ा दिए सबके होश

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. राजधानी लखनऊ से आज 64 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 64 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इन मामलों में 53 नए मामले हैं तो वहीं 11 लोगों का रिपीट टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.

इन 53 नए मामलों में 9 पॉजिटिव लखनऊ जनपद के हैं. वहीं 44 पॉजिटिव रिपोर्ट बाहरी लोगों की आई है जो जीसीआरजी मेडिकल कॉलेज में क्वारनटीन किए गए हैं. ये बाहरी जनपदों से संबंध रखते हैं. लखनऊ जनपद के आज पाए गए 9 नए पॉजिटिव केसों में 5 सदर, 2 नया गांव और 2 तोपखाना से हैं.

वहीं 11 लोग रिपीट टेस्ट में कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 9 लखनऊ जनपद के हैं. वहीं शुक्रवार तक लखनऊ जनपद में 107 कोरोना केस थे. आज केजीएमयू में 9 नए केस लखनऊ जनपद के सामने आए हैं.

Back to top button