लखनऊ में एक दिन में रिकॉर्ड 55 नये कोरोना संक्रमित पाये गये

-इनमें सहारनपुर, राजस्‍थान, आसाम, दिल्‍ली, झारखंड व अंडमान के रहने वाले 48 जमाती

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को रिकॉर्ड 55 कोरोना संक्रमित केस पाये गये, इनमें 54 पुरुष व एक महिला है। इसमें तबलीगी जमात से जुड़े 48 लोग शामिल हैं।

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ नरेन्‍द्र अग्रवाल की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार आज प्राप्त रिपोर्ट में 55 पॉजिटिव रोगियों में 48 तबलीगी जमात के हैं, इनमें 11 सहारनपुर के, 6 राजस्थान, 13 आसाम, 16 दिल्ली, 1 झारखंड तथा 1 अंडमान (कुल 48) के रहने वाले हैं। इनके अलावा 2 नयागांव नजीराबाद, 3 तोपखाना सदर कैंट, 2 कसाइवाड़ा सदर कैंट के हैं।

इस प्रकार अगर पूरे उत्‍तर प्रदेश की बात करें तो कुल पॉजिटिव केसों की संख्‍या 974 पहुंच गयी है। अब तक 28484 की जांच हुई जिनमें 27262 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। कोरोना से ग्रस्‍त लोगों में बीते 24 घंटे में 26 और स्‍वस्‍थ हुए लोगों को डिस्‍चार्ज किया गया, इस प्रकार कुल डिस्‍चार्ज हुए रोगियों की संख्‍या 108 हो गयी है, इसमें सर्वाधिक ठीक होने वाले मरीज नोएडा से 38 हैं, जबकि मेरठ से 15, आगरा से 13, गाजियाबाद के 7, लखनऊ, बरेली व महाराजगंज से 6-6, हाथरस व लखीमपुर से 4-4, प्रतापगढ़ के 3, पीलीभीत के 2 तथा कानपुर, शामली, मुरादाबाद, प्रयागराज से 1-1 मरीज शामिल हैं।

Back to top button