रोजा इफ्तार में ‘काऊ मिल्क पार्टी की अपील’, अमन और भाईचारे का दिया जाएगा पैगाम

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की मुस्लिम शाखा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने रोजेेदारों से रोजा रखकर गाय के दूध से इफ्तार करने की अपील की है। इसके लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कानपुर प्रांत के सह संयोजक मोहम्मद समी अंसारी की अध्यक्षता में बांसमंडी में एक काऊ मिल्क पार्टी का आयोजन किया गया। 

रोजा इफ्तार में ‘काऊ मिल्क पार्टी की अपील’, अमन और भाईचारे का दिया जाएगा पैगाम

ये भी पढ़े: इकलौते जवान बेटे को मुंह से देता रहा सांसें, शिवमंगल की इस हालत पर फूट पड़े आंसू

मोहम्मद समी अंसारी ने कहा कि रमजान के पाक महीने में गाय के दूध से इफ्तार करना चाहिए क्योंकि अल्लाह के रसूल ने फरमाया है कि गाय के दूध और घी में शिफा है। इससे बीमारियों को दूर करने की क्षमता होती है। जबकि गाय के गोश्त से बीमारियां फैलती हैं। उन्होंने कहा कि इस्लाम में है कि जिस मुल्क में रहो उसके कानून को मानो। 

ये भी पढ़े: सीएम योगी ने अखिलेश के बयानों का दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- ‘अब यहां कोई विपक्ष नहीं रह गया’

इसमें राष्ट्रीय एकता मिशन के प्रांत संयोजक डॉ. अतुल चंदेल ने कहा कि इफ्तार में काऊ मिल्क से पार्टी देकर मुल्क में अमन और भाईचारे का पैगाम दिया जाएगा। इसमें संकल्प लिया गया कि मुसलमान अपने घरों में तुलसी का पौधा लगाएंगे क्योंकि इसे रेहान यानी जन्नत की झाड़ भी कहा गया है। इस दौरान तनवेज खां मेवाती, मोहम्मद तारिक, शमीम हामिद, राजेश चौधरी, राजू गुप्ता, मोहम्मद नदीम आदि मौजूद रहे।

Back to top button