रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का लखनऊ दौरे में एआईआरएफ महामंत्री से मुलाकात कर जताया शोक

रेलवे  बोर्ड के चेयरमैन विनोद यादव कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुबह लखनऊ पहुंचे और यहां से सीधे ऑल इंडिया रेलवे  मेन्स फैडरेशन  के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा से मिलकर शोक व्यक्त करने के लिए रश्मि खंड स्थित आवास पर पहुंचे ।  यहां पहुंच कर बोर्ड चेयरमैन ने महामंत्री जी की  पत्नी प्रभावती मिश्रा, पुत्र गौरव  मिश्रा और पौत्री इरेशा मिश्रा के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि गत सप्ताह भोपाल में हुए सड़क दुर्घटना  में पत्नी प्रभावती मिश्रा, पुत्र गौरव  मिश्रा और पौत्री इरेशा मिश्रा का देहांत हो गया था। चेयरमैन यादव ने महामंत्री से इस  दुखद हादसे  पर शोक व्यक्त किया और ईश्वर से प्रार्थना की वो दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें। चेयरमैन ने एआईआरएफ महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा को  ढांढस  बंधाते हुए कहाकि दुख  की  इस  घडी  में पूरा रेल परिवार आपके साथ  है। श्री यादव ने महामंत्री  कहा कि वे अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखें।

सीआरबी के  साथ मेम्बर स्टाफ एस  एन अग्रवाल भी  मौजूद रहे। इस  दौरान उत्तर रेलवे, लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक संजय तिवारी, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती विजय लक्ष्मी कौशिक सहित नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन के केन्द्रीय उपाध्यक्ष एस. यू. शाह, राम औतार मीना, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, वरिष्ठ श्रमिक नेता सियाराम बाजपेई, लखनऊ मंडल के मंडल मंत्री आर.के. पांडेय, अनूप बाजपेई, राकेश कनोजिया, संजय श्रीवास्तव, मदन गोपाल मिश्रा, अभिषेक बाजपेई, मणिकांत, विभूति मिश्र, डी. के. शुक्ला आदि भी मौजूद थे।

हादसे में हुई थी पत्नी, पौत्री और बेटे की हुई थी मौत 

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के केंद्रीय महामंत्री शिव गोपाल मिश्र की पत्नी प्रभावती देवी मिश्र, 10 साल की मासूम पौत्री इरसू और एकलौते पुत्र गौरव मिश्र 11 जून को भोपाल में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। पत्नी प्रभावती देवी मिश्र और पौत्री की मौत मौके पर हो गई थी। जबकि दो दिन बाद 13 जून को भोपाल से एयर एंबुलेंस से नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल लाए गए पुत्र गौरव मिश्र की भी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद रेलवे में भी कर्मचारियों के बीच शोक की लहर है।

Back to top button