रिटायर्ड आईएएस अफसर अरविंद कुमार बनें सीएम योगी के नए सलाहकार….

रिटायर्ड आईएएस अफसर अरविंद कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का औद्योगिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। वह 29 फरवरी 2024 तक सीएम के सलाहकार होंगे। वर्ष 1988 बैच के आईएएस अधिकारी अरविंद इसी साल 28 फरवरी को रिटायर हुए हैं। वह औद्योगिक विकास आयुक्त और अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास विभाग के पद पर थे। 

उनके कार्यकाल में ही ग्लोबल इंवेस्टर समिट हुई थी। समिट के जरिए प्रदेश को 33.50 लाख करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्‍ताव मिले हैं। इसमें अरविंद कुमार ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिसे ध्‍यान में रखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री का औद्योगिक सलाहकार बनाया गया है। 

अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अरविंद कुमार बतौर सलाहकार राज्य के त्वरित अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के लिए मुख्यमंत्री परामर्श देंगे। उनका कार्यकाल 29 फरवरी 2024 तक होगा। यह पद अस्थाई नि:संवर्गीय है। माना जा रहा है कि उनके औद्योगिक निवेश को लेकर अनुभव के चलते ही उन्हें यह नई जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि इसके पहले अवनीश अवस्‍थी को सेवानिवृति के बाद सीएम योगी का सलाहकार बनाया गया था। 

Back to top button