श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे राहुल द्रविड़, जानें कारण

राहुल द्रविड़ आगामीमुंबई। भारतीय सीनियर टीम के बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किए गए राहुल द्रविड़ आगामी श्रीलंकाई दौरे पर साथ नहीं जाएंगे। यह दौरा इसी माह के अंत में टेस्ट मैच के साथ शुरू होना है। इसके पीछे कारण उनका भारत ‘ए” टीम के साथ जुड़ा होना है।

इस समय यह टीम भी द. अफ्रीका दौरे पर है, लिहाजा द्रविड़ उनके साथ होंगे। बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा निश्चित रूप से द्रविड़ टीम के साथ नहीं होंगे। जहीर खान और रवि शास्त्री आगामी दौरे पर अपना चार्ज संभालेंगे।

इसलिए द्रविड़ को अनुबंधित करते समय यह बिंदू ध्यान में रखे गए थे। द्रविड़ की भूमिका टीम में अभी भी

स्पष्ट नहीं है, यह देखना होगा कि बीसीसीआई द्रविड़ के मौजूदा अनुबंध का क्या करती है क्योंकि वह भारत ‘ए”

के साथ अंडर-19 टीम के मुख्य कोच भी हैं। सीनियर टीम को अपना समय और अनुभव देना द्रविड़ के लिहाज से

थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है।

यह है श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट: 26-30 जुलाई, गाले
दूसरा टेस्ट: 3-7 अगस्त, कोलंबो
तीसरा टेस्ट: 12-16 अगस्त, कैंडी
पहला ODI: 20 अगस्त, दाम्बुला
दूसरा ODI: 24 अगस्त, कैंडी
तीसरा ODI: 27 अगस्त, कैंडी
चौथा ODI: 31 अगस्त, कोलंबो
पांचवां ODI: 3 सितंबर, कोलंबो
T20I: 6 सितंबर, कोलंबो

Back to top button