राहुल गांधी पर BJP का तंज, कहा- ऐसा आदमी प्रधानमंत्री बनकर क्या करेगा?

अलवर: राजस्थान सरकार के मंत्री जसवंत सिंह यादव ने राफले सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. अलवर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जसवंत सिंह यादव ने कहा ‘राफले सौदा था. ये लड़ाकू विमान हैं जो बड़ी कठिनाई के बाद अधिग्रहित किए जाते हैं. पाकिस्तान ने इसे हासिल नहीं किया. राहुल गांधी परेशान हैं कि मोदी जी और पाकिस्तान को यह नहीं मिला.’ राहुल गांधी पर BJP का तंज, कहा- ऐसा आदमी प्रधानमंत्री बनकर क्या करेगा?

गौरतलब है कि हाल ही में राहुल गांधी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अनिल अंबानी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया था कि, ‘भारत के सबसे बड़े रक्षा कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए प्रधानमंत्री ने कुछ आधार बना रखे हैं. पहला यह कि 45 हजार करोड़ रुपये के डिफॉल्टर बनिए.’

राहुल ने कहा, ‘दूसरा यह कि दूसरी कंपनियों से पैसा उधार लीजिए जो सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाएं कि आपको देश से बाहर नहीं जाने दिया जाए. तीसरा यह कि आपको प्रधानमंत्री’भाई’ कहें, लेकिन आपके पास कोई उचित अनुभव नहीं हो.’

जबकि जसवंत सिंह यादव ने राफले सौदे के मुद्दे के साथ राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि ‘वह (राहुल गांधी) कहते हैं कि हिंदू आतंकवादी हैं. प्रधानमंत्री बनकर ऐसा आदमी क्या करेगा? वह भारत के लोगों को बताता है कि हिंदू आतंकवादी हैं. इसका क्या मतलब है? यदि आप पाकिस्तान को खुश करना चाहते हैं तो आप हमारा अपमान क्यों कर रहे हैं?’ 

बात दें पिछले कई दिनों से राहुल गांधी लगातार राफेल सौदे के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी पर लगातार हमला बोल रहे हैं. इससे पहले 2 अक्टूबर में वार्धा में हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद आयोजित सभा में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था. राफेल विमान सौदे का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मोदी जी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार बनना चाहता हूं. अब देश की जनता को बताइए कि अपने मित्र अनिल अंबानी जी को हिंदुस्तान एयरनॉटिक्स लिमिटेड से राफेल का कांट्रैक्ट छीनकर दिया, यह काम क्यों किया? आपकी क्या सोच थी? यह किस प्रकार की चौकीदारी है?’ 

उन्होंने कहा, ‘फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति (फ्रांस्वा ओलांद) ने कहा कि भारत की सरकार और नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी को कांट्रैक्ट देने के लिए कहा. आप बताइए कि नरेंद्र मोदी जी भाषण देते हैं, लेकिन लोकसभा में मैंने जो सवाल पूछे थे उसका जवाब नहीं दिया? मोदी जी आंख में आंख नहीं मिला पाए.’

Back to top button