राष्ट्रगीत पर बैन के बाद आज पहली बार कमलनाथ सरकार गाएगी वंदे मातरम्

मध्य प्रदेश में वंदे मातरम् पर मचे बवाल के बाद आज यानि महीने के पहले कार्य दिवस पर राष्ट्रगान और वंदे मातरम् गाया जाएगा. राष्ट्रगान और वंदे मातरम् के लिए पुलिस बैंड आज शौर्य स्मारक से प्रात: 10:40 बजे रवाना होगा. यह बैंड पहले शौर्य स्मारक पर जाएगा. इसके बाद प्रात: 11:00 बजे वल्लभ भवन पटेल पार्क पर पहुंचेगा, जहां राष्ट्रगान और राष्ट्र गीत वंदे मातरम् होगा. यह जानकारी सरकार के पीआरओ ने दी.राष्ट्रगीत पर बैन के बाद आज पहली बार कमलनाथ सरकार गाएगी वंदे मातरम्

बता दें, मध्यप्रदेश में वंदे मातरम् के गायन पर पाबंदी लगाने के बाद घिरे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने फैसले को वापस ले लिया था. जिसके बाद कमलनाथ ने कहा था कि हर महीने के पहले कार्य दिवस पर सुबह 10:45 बजे भोपाल में शौर्य स्मारक से वल्लभ भवन तक मार्च के दौरान पुलिस बैंड उन धुनों को बजाएगा, जो देशभक्ति की भावनाओं को प्रोत्साहित करती हैं. भवन पर पहुंचने के बाद राष्ट्रगान और वंदे मातरम गाया जाएगा.

गौरतलब है कि वंदे मातरम् के गायन पर पाबंदी के मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर ताबड़-तोड़ हमले शुरू कर दिए थे. उन्होंने पूछा कि आखिर किसके कहने पर वंदे मातरम् गाने की परंपरा को तोड़ा गया. शिवराज ने कहा, ‘अगर कांग्रेस को राष्ट्र गीत के शब्द नहीं आते हैं या फिर राष्ट्र गीत के गायन में शर्म आती है, तो मुझे बता दें. हर महीने की पहली तारीख को वल्लभ भवन के प्रांगण में जनता के साथ वंदे मातरम् मैं गाऊंगा.’

Back to top button