राष्ट्रगान के दौरान रसूल च्युइंग चबा रहे थे, उठे हजारों सवाल

कानपुर। भारत के लिए पहला टी-20 और दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे कश्मीर के क्रिकेटर परवेज रसूल ग्रीन पार्क स्टेडियम में राष्ट्रगान के दौरान च्युइंग गम चबाते हुए देखे गए और इसके बाद यह स्पिनर आलोचनाओं के घेरे में आ गया।राष्ट्रगान के दौरान रसूल च्युइंग चबा रहे थे, उठे हजारों सवाल सोशल मीडिया में लोगों ने उन्हें घेर लिया। लोकेंद्र सिंह ने ट्वीट किया कि ऐसा लग रहा है कि रसूल के लिए राष्ट्रगान से ज्यादा जरूरी च्युइंग गम चबाना है। चिन्मय जावेलकर ने लिखा कि राष्ट्रगान के दौरान आराम से खड़े होकर च्युइंग गम चबाते देखकर दुख हुआ। वह भारत की जर्सी पहन सकते हैं, लेकिन राष्ट्रगान नहीं गा नहीं सकते। क्षितिज शर्मा ने ट्वीट किया कि भारत की टीम जहां राष्ट्रगान के लिए खड़ी है, वहीं रसूल च्युइंग गम चबा रहे हैं। उम्मीद है बीसीसीआइ और विराट कोहली उन्हें सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस और तमीज सिखाएंगे।

कश्मीर के बिजबेहाड़ा के रहने वाले रसूल जरगर कश्मीर घाटी के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। घरलू क्रिकेट में एक ऑलराउंडर के रूप में स्थापित हो चुके रसूल दायें हाथ से ऑफब्रेक गेंदबाजी के साथ मध्यक्रम में बल्लेबाजी भी करते हैं। 27 साल के रसूल जून, 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किए गए थे। अपने इकलौते वनडे में उन्होंने दस ओवर में 60 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज से पहले अभ्यास मैच में भी उन्हें शामिल किया गया था। इसमें उन्हें 38 रन देकर तीन खिलाडि़यों को पवेलियन भेजा था। आइपीएल में वह पुणे वॉरियर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिए खेल चुके हैं।

Back to top button