रायपुर : 21 किमी हॉफ मैराथन के परिणाम घोषित

रायपुर। नया रायपुर में रविवार सुबह होने वाली हॉफ मैराथन में देशभर के 11 हजार से अधिक लोगों ने हिस्‍सा लिया। इनमें से साढ़े 5 हजार से ज्यादा धावक ओपन वर्ग के शामिल हुए।

रायपुर: 21 किमी हॉफ मैराथन के परिणाम घोषित

मैराथन में सभी आयु वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया।इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में चेस्ट नंबर B-160 प्रथम, B-418 सेकेंड और चेस्ट नंबर-B-146 थर्ड रहीं।

वहीं 21 किमी पुरुष वर्ग में राजनांदगांव के मुकेश्वर लाल ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया, रायपुर के अरविंद कुमार दूसरा और भानुप्रताप राजवाड़े कोरिया के तीसरे स्थान पर रहने में कामयाब रहे।

21 किमी की दौड़ सुबह 6.30 बजे हुइ शुरू

21 किमी की दौड़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास सेंध तालाब तिराहे से सुबह 6.30 बजे शुरू हुई।

वहां से सांई अस्पताल तिराहा, दीनदयाल उपाध्याय चौक (मंत्रालय गोल चौक), राखी चौक, सेक्टर 27, सेक्टर 29 तिराहा, ट्रिपल आईटी चौक से पहले यूटर्न लेकर वापस सेंध तालाब तिराहा के पास समाप्त की गई।

Back to top button