राम रहीम डेरे में चलाता था पर्सनल करंसी, बना रखा था खुद का ऐसा साम्राज्य

बठिंडा.साध्वियों से बलात्कार के दोषी डेरामुखी गुरमीत राम रहीम की अपनी अलग ही दुनिया बया रखी थी। वो खुद की करंसी भी चलाता था। करंसी के सिक्के हजारों भक्तों के पास अब भी है। पूरे भारत में चलने वाले डेरों में एक, दो, पांच और दस रुपए की करंसी यूज की जाती थी। डेरे में आने वाले उसके अनुयायी बड़ी तादाद में इन सिक्कों को खरीदते थे। 
राम रहीम डेरे में चलाता था पर्सनल करंसी, बना रखा था खुद का ऐसा साम्राज्य

समान खरीद सकते थे करंसी से…

– इसके करंसी के ऊपर बाकायदा डेरा सच्चा सौदा के स्लोगन की मोहर लगी होती थी। 
– डेरा अनुयायी इस करंसी से डेरे में बिकने वाला कोई भी समान खरीद सकते थे।
– कानून है कि करंसी की नकल करना गैर कानूनी है लेकिन डेरामुखी मामले में सरकारें मौन रहीं। 
– पंथक एडवोकेट अजीत सिंह भंगू ने बताया कि देश की करंसी की नकल करने पर धारा 484, 486 से लेकर 489 बी व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज हो सकता है।

ये भी पढ़े:-  अभी अभी: 20 साल की सजा को लेकर राम रहीम ने खेला बड़ा दांव, उड़ गये सबके होश..

डेरे का कोई धर्म नहीं , पर डेरा प्रेमियों ने कराए भावनाएं भड़काने के मामले दर्ज

– बठिंडा के सलाबतपुरा डेरे में गुरु गोबिंद सिंह का स्वाग रचने वाले डेरामुखी पर पंथक जत्थेबंदियों ने सिखों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज करया था। 
– डेरा प्रेमियों ने 10 साल में डेरामुखी की फोटो के साथ छेड़छाड कर उसे व्हएट्स्प पर वायरल करने वाले दस लोगों के खिलाफ उनकी धार्मिक भावना को भड़काने के तहत धारा 295 ए के मामले दर्ज करवाए गए। 

ये भी पढ़े:-  आस्था के नाम पर खिलवाड़, श्रीकृष्ण की गोपियों से कराया ऐसा गन्दा डांस, फोटोज और वीडियो हुए वायरल

Back to top button