राम मंदिर निर्माण को लेकर विहिप ने खड़े किए हाथ,बोली ये बात

प्रयागराज। शुक्रवार यानी कल विहिप के केंद्रीय अध्यक्ष वीएस कोकजे ने कहा कि मंदिर निर्माण का फैसला न्यायालय से नहीं हो पाएगा, यह आस्था का मु्द्दा है, ऐसे में संतों का फैसला ही आखिरी होगा। सबरीमाला मंदिर मामले को लेकर संगठन देशव्यापी आंदोलन छेड़ेगा।
ये भी पढ़ें :-Bhaiyyu Maharaj Suicide Case : युवती समेत दो सेवादार गिरफ्तार
आपको बता दें विहिप के शिविर में पत्रकारों से वार्ता में कोकजे ने कहा कि 2025 तक अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि मंदिर निर्माण की शुरुआत कब होगी।वहीँ केंद्रीय अध्यक्ष ने सबरीमाला मंदिर की मर्यादा को ठेस पहुंचाने का काम कुछ विरोधी शक्तियां कर रही है, विहिप इसके खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेड़ेगी। उन्होंने कहा कि विहिप के रल की वामपंथी सरकार की दमनकारी नीति का विरोध करती है।
ये भी पढ़ें :-आतंकी हमले की साजिश में 3 शातिर गिरफ्तार, अलर्ट जारी 
जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिनों से चल रही विहिप की केंद्रीय समिति की बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा की जा रही है। कहा जा रहा है कि देश के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नए लोगों को संगठन से जोड़ने पर जोर दिया जाएगा। साथ ही मंदिर निर्माण कब होगा इसे लेकर फैसला होना है।

Back to top button