राम मंदिर को लेकर महंत नृत्य गोपाल दास ने दिया बड़ा बयान, बोली ये बात

कानपुर। महंत नृत्य गोपाल दास ने साधु-संतों को पेंशन देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार साधु-संतों की है। उनके हित में फैसला होगा। जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है तब से साधु-संतों का ध्यान रखा जा रहा है। इस बात की पुष्टि कुंभ में हो भी रही है।
ये भी पढ़े :-ईवीएम पर हुआ घमासान, अखिलेश और माया ने बोली ये बात 
अयोध्या राम मंदिर न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के रहते राम मंदिर का निर्माण नहीं होता है तो इससे देश और भाजपा दोनों को ही क्षति होगी। मंदिर का निर्माण हो जाता है तो इससे दोनों का लाभ भी होगा। कानपुर के सरसैया घाट स्थित राम जानकी मंदिर में उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण अगर नहीं होता है तो धर्म संसद में साधु-संत अगला फैसला लेंगे।
ये भी पढ़े :-भावांतर योजना को लेकर शिवराज ने दी धमकी, कांग्रेस ने लिया यू टर्न
राम मंदिर मुद्दा कांग्रेस के एजेंडे में शामिल करने पर विहिप द्वारा उसके समर्थन के सवाल पर बोले कि राम मंदिर का ताला कांग्रेस के ही शासनकाल में खुला था। अब यदि कांग्रेस मंदिर निर्माण से भी जुड़े, तो निश्चित तौर पर उसे समर्थन मिलेगा।

Back to top button