राममंदिर पर जिन्होंने वायदा किया वही जवाब देंगे: शत्रुघ्न सिन्हा

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को एक बार फिर से अपनी ही सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता होने से पहले मैं भारत का नागरिक हूं। 

इसलिए अपनी ही सरकार व नेताओं को आइना दिखाने की कोशिश करता हूं। मैं सच बोलता हूं और यदि अगर सच बोलना बगावत है तो मैं बागी हूं। चित्रकूट में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए शत्रुघ्न सिन्हा मंगलवार की शाम से ही प्रयागराज में  थे।

सिविल लाइंस स्थित एक होटल में रात गुजारने के बाद बुधवार सुबह चित्रकूट रवानगी से पूर्व संवाददाताओं से हुई बातचीत में वे ज्यादा कुछ तो नहीं बोले, लेकिन बहुत कुरेदने पर इतना जरूर बोले कि मैं विपक्षी मंच पर नहीं जाता, बल्कि जरूरतमंद लोगों के हक में आवाज उठाता हूं।

विकास मेरे लिए हमेशा मुद्दा था और रहेगा। जनता बताए कि विकास हुआ या नहीं। मैंने पिछले चुनाव में वायदे नहीं किए थे, जिन्होंने किए थे वह जवाब देंगे। राम मंदिर मामले में जिन्होंने वायदा किया था कि वही जवाब देंगे। मैं भी रामायणवादी हूं। वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली।

Back to top button