रातभर हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर की आज की सुबह रही सबसे साफ

पिछले एक महीने में शनिवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर की सबसे साफ सुबह रही। इसकी वजह थी बीती पूरी रात हुई हल्की बारिश जिसने दिल्ली-एनसीआर के मौसम को खुशनुमा बनाने के साथ ही हवा को साफ कर दिया।
रातभर हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर की आज की सुबह रही सबसे साफ
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के की मोबाइल एप्लीकेशन समीर के अनुसार आज सुबह दिल्ली की एयर क्वालिटी 298 पर रही जो ‘बुरे’ की श्रेणी में आता है लेकिन पिछले दिनों के मुकाबले ये बहुत अच्छा है। क्योंकि इससे पहले हवा की गुणवत्ता ‘वेरी पुअर’ यानी बहुत बुरे श्रेणी में थी। 16 अक्टूबर को एयर क्वालिटी इंडेक्स पर हवा की क्वालिटी 301-400 मापी गई थी। 16 से पहले यह अपने खतरनाक स्तर पर थी।

शनिवार की सुबह नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद की हवा की क्वालिटी क्रमशः 274, 299 और 298 मापी गई। गाजियाबाद में आज भी हवा सबसे गंदी रही यह एयर क्वालिटी इंडेक्स पर 358 रही।

एक ओर जहां दिल्ली-एनसीआर की हवा साफ हुई वहीं कुछ ट्रेनें आज भी लेट हुईं। जानकारी के अनुसार धुंध के चलते आज दिल्ली आने वाली 49 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। 14 ट्रेनों को रीशिड्यूल किया गया है जबकि एक ट्रेन तो कैंसिल ही कर दी गई।

 
Back to top button