राजस्थान: सैलरी कटौती मामले में कुछ जगह काम पर लौटे पुलिस जवान, कई जगह विरोध जारी

जयपुर.वेतन कटौती और रिकवरी मामले को लेकर मंगलवार को कुछ जगह पुलिसकर्मियों का विरोध जारी रहा तो कुछ जगह डीजीपी के आदेशों को सुनाने के बाद विरोध शांत पड़ता नजर आया। इस बीच विभिन्न संगठन भी पुलिसकर्मियों के साथ जुड़ गए। जोधपुर के पुलिसकर्मी मंगलवार को काम पर लौट आए। यहां कई संगठनों ने पुलिसकर्मियों की मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री, गृह मंत्री व वित्त मंत्री को ज्ञापन भेजा है।
राजस्थान: सैलरी कटौती मामला में कुछ जगह काम पर लौटे पुलिस जवान, कई जगह विरोध जारी

– जयपुर में रॉल कॉल के दौरान डीजीपी अजीत सिंह के आदेशों को सुनाया गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला वापस ले लिया।

– पाली में करीब 100 जवान ट्रैफिक कंट्रोल रूम के बाहर जमा हुए और बाइक पर जुलूस के रूप में पुलिस लाइन पहुंचे। उनकी आरआई घेवरसिंह से तकरार हुई।
– श्रीगंगानगर में समझाइश के बाद जवान काम पर लौट आए। चूरू में एबीवीपी सहित दो संगठनों ने पुलिसकर्मियों के समर्थन में ज्ञापन सौंपे।
– नागौर में एसपी की समझाइश के बाद जवान सामूहिक अवकाश पर नहीं गए, लेकिन ज्ञापन सौंपा।
Back to top button