राजस्थान: सत्ताधारी पार्टी ने जिस विधायक को दोबारा टिकट दिया, वो चुनाव हार गया

राजस्थान के चुनावी इतिहास में यह पाया गया है कि सत्ताधारी पार्टी ने किसी मौजूदा विधायक को दोबारा चुनाव लड़ाया है तो उसकी हार हुई है। राजस्थान: सत्ताधारी पार्टी ने जिस विधायक को दोबारा टिकट दिया, वो चुनाव हार गया

साल 2008 में भाजपा ने 68 उम्मीदवारों को टिकट दिए थे जिन्होंने साल 2003 का विधानसभा चुनाव लड़ा था। उनमें से केवल 28 ही जीते पाए और बाकी के 40 विधायक चुनाव हार गए जिनमें 13 मंत्री भी शामिल थे।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं जाहिर करने के अनुरोध पर बताया, “उन मंत्रियों में दिग्गज नेता राजेंद्र सिंह राठौर, नरपत सिंह राजवी और प्रभु लाल सैनी शामिल थे, जिन्होंने सत्ता विरोधी लहर को देखते हुए चुनाव जीतने के लिए विधानसभा सीट बदलकर चुनाव लड़ना पड़ा था। 

इसी तरह साल 2013 में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने 105 उम्मीदवारों को टिकट दिया था जिन्होंने 2008 में भी चुनाव लड़ा था। उनमें से सिर्फ 14 ही चुनाव जीत पाए थे। 

Back to top button