राजस्थान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

जयपुर: रविवार सुबह राजस्थान के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान आम लोगों में काफी दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. सूत्रों के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5 मापी गई है. जिसका केंद्र पाकिस्तान के सीबी से 46 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है.राजस्थान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार राज्य में इस भूकंप से किसी भी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. लेकिन कई घरों की दीवारों में दरार आने की बात कही जा रही है. रविवार सुबह 5.30 बजे 7 सेकेंड तक लगातार भूकंप के झटके लगातार महसूस किए गए. रविवार सुबह को आए इस भूकंप का असर देश के अलावा पाकिस्तान, ईरान, अफगानिस्तान में भी रहा है.

Back to top button