राजस्थान चुनाव: CM वसुंधरा पहुंची दिल्ली, प्रकाश जावड़ेकर के साथ टिकट बंटवारे को लेकर होगी बैठक

राज्य की CM वसुंधरा राजे टिकट बंटवारे के लिए होने वाले बैठक में भाग लेने के लिए राजधानी दिल्ली पहुंच चुकी हैं. आज यहां दिल्ली में प्रकाश जावड़ेकर के साथ उनके घर पर होने वाली बैठक में CM राजे के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, वी सतीश, चंद्रशेखर के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी सूत्रों की माने तो बुधवार 11 बजे प्रकाश जावड़ेकर के निवास पर बैठक होनी थी, लेकिन अभी तक बैठक की शुरुआत नहीं हुई है.राजस्थान चुनाव: CM वसुंधरा पहुंची दिल्ली, प्रकाश जावड़ेकर के साथ टिकट बंटवारे को लेकर होगी बैठक

माना जा रहा है कि इस दौरान 69 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के संबंध में विमर्श होगा. माना जा रहा है कि इन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा आज हो सकती है. इससे पहले चुनावी राज्य राजस्थान में बीजेपी ने 131 विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. लेकिन इनमें सीएम वसुंधरा के खास रहे युनुस खान का नाम शामिल नहीं था. वैसे बीजेपी के टिकट वंटवारे की घोषणा के बाद नागौर के बीजेपी विधायक हबिर्बुररहमान, राज्य सरकार में मंत्री रहे सुरेंद्र गोयल ने भी पार्टी छोड़ने की घोषणा की है.

आपको बता दें कि बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद से पार्टी के कई नेता बगावत कर चुके हैं. सुरेंद्र गोयल ने जयतरण सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरने की बात कही है. नागौर से विधायक हबीबुर रहमान कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. वहीं बीजेपी के दिग्गज नेता कुलदीप धनकड़ ने भी चुनाव में उपेक्षित किए जाने के बाद पार्टी छोड़ दी है. माना जा रहा है कि वह विराट नगर से बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं.

आपको बता दें कि 131 सीटों के लिए जारी सूची में परिवहन मंत्री यूनुस खान के अलावा स्वास्थ्य मंत्री काली चरण सर्राफ और उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत का भी नाम उम्मीदवारों की सूची में नहीं है और आशंका है कि ये सभी भाजपा से किनारा कर सकते हैं. वैसे राजस्थान बीजेपी के नेताओं का कहना है कि मतभेदों को समाप्त करने के लिए पार्टी भरसक प्रयास करेगी.

वैसे पिछली सूची में बीजेपी ने राज्य में किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है. लेकिन पार्टी के सूत्रों का कहना है कि उनकी इस सूची में मुस्लिम उम्मीदवार भी हो सकते हैं

Back to top button