राजभवन मार्च कर रहे राजद नेताओं पर लाठीचार्ज, तेजस्वी बोले- पुलिस मांगे माफी

बिहार में बढ़ते अपराध, लूट और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर युवा राजद ने रविवार को ‘राजभवन मार्च’ किया। मार्च के दौरान पुलिस ने राजद समर्थकों पर लाठीचार्ज किया जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजद समर्थकों और पुलिस के बीच पहले धक्का मुक्की हुई उसके बाद पुलिस ने राजद समर्थकों पर लाठीचार्ज कर दिया। राजभवन मार्च कर रहे राजद नेताओं पर लाठीचार्ज, तेजस्वी बोले- पुलिस मांगे माफी

समर्थकों पर लाठीचार्ज के बाद तेजस्वी यादव मार्च में शामिल होने पहुंचे। तेजस्वी यादव बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि पुलिस इस लाठी चार्ज को लेकर राजद से माफी मांगे। राजद कार्यकर्ताओं ने ऐसा कुछ नहीं किया था जिससे उस पर लाठीचार्ज किया जाए।

इस मार्च में पार्टी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, बिहार प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और प्रधान महासचिव आलोक मेहता समेत कई विधायक और सांसद भी शामिल हुए। विपक्षी नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार से अब प्रदेश संभल नहीं रहा है। 

Back to top button