राजनाथ सिंह ने विदेश मंत्री के बयान पर मुहर लगाते हुए कहा- कश्‍मीर में मध्‍यस्‍थता का सवाल ही नहीं

विदेश मंत्री एस जयशंकर के बाद बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोक सभा में कश्‍मीर पर मध्‍यस्‍थता को लेकर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बयान पर जवाब दिया। उन्‍होंने विदेश मंत्री के बयान पर सहमति जताई और कहा, ‘पाकिस्‍तान के साथ कश्‍मीर पर नहीं पाक अधिकृत कश्‍मीर के मसले पर भी बात होगी।‘ उन्‍होंने आगे कहा, ‘राष्‍ट्रपति ट्रंप व प्रधानमंत्री मोदी के बीच कश्‍मीर मसले पर चर्चा नहीं हुई। कश्‍मीर में मध्‍यस्‍थता का सवाल ही नहीं उठता क्‍योंकि यह शिमला समझौता के विरुद्ध है।’

विदेश मंत्री द्वारा मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पक्ष संसद के दोनों सदनों में रखे जाने के बावजूद विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में आकर स्‍पष्‍टीकरण देने की मांग पर अड़ी है। हालांकि विदेश मंत्री ने दोनों सदनों में इसपर जवाब देकर बता दिया है कि ट्रंप व पीएम मोदी के बीच कश्‍मीर मसले पर कोई चर्चा ही नहीं की गई। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा था कि कश्‍मीर मामले में भारत पाक के अलावा तीसरा मुल्‍क नहीं आ सकता क्‍योंकि यह शिमला समझौते के खिलाफ है।

Back to top button