राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, नागरिकता के लिए आए हर आवेदन की होगी जांच

नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित होने के बाद संबंधित राज्य सरकारों की सहमति के बिना किसी विदेशी को भारतीय नागरिकता नहीं दी जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के प्रवक्ता अशोक प्रसाद ने कहा, ‘भारतीय नागरिकता के लिए आने वाले हर आवेदन की जांच संबंधित उपायुक्त या जिला मजिस्ट्रेट करेंगे और अपनी रिपोर्ट को संबंधित राज्य को सौंपेंगे। इसके बाद राज्य सरकार को भी अपनी एजेंसियों द्वारा आवेदन की छानबीन करनी होगी, तब जाकर किसी व्यक्ति को भारतीय नागरिकता दी जाएगी।’राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, नागरिकता के लिए आए हर आवेदन की होगी जांच

नागरिकता अधिनियम, 2019 का पूर्वोत्तर में कई संगठनों और काफी संख्या में लोगों ने विरोध किया है। अधिनियम में 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध और ईसाई अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है। बशर्ते कि वे कम से कम सात वर्ष से भारत में रह रहे हों। फिलहाल यह सीमा 12 साल है। 

पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के छह धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए इससे पहले दीर्घकालीन वीजा का एक विशेष प्रावधान किया गया था। इस अधिनियम के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई धर्म के लोगों को यह साबित करना होगा कि वे इन तीनों देशों में से किसी एक के रहने वाले हैं। 

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि यह विधेयक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर लागू होगा और इसके लाभार्थी देश में कहीं भी रह सकते हैं। अकेले असम को ही नहीं, बल्कि पूरे देश को इन पीड़ित प्रवासियों का बोझ उठाना होगा। केंद्र सरकार असम के लोगों और राज्य सरकार की हरसंभव मदद करेगी। गृहमंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय उन लोगों को प्रोत्साहन देने पर विचार कर रहा है, जो पूर्वोत्तर छोड़कर कहीं भी बसना चाहते हैं। 

मालदा में अमित शाह ने शुरू किया चुनावी अभियान, कहा-  सभी बंगाली शरणार्थियों को देंगे नागरिकता

पश्चिम बंगाल में भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि नागरिकता विधेयक पारित होने के बाद सभी बंगाली शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी। मंगलवार को मालदा में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस सरकार निशाना साधते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में फिर से लोकतंत्र बहाल होगा।  

शाह ने मैं यकीन दिलाना चाहता हूं कि सभी बंगाली शरणार्थियों को नागरिकता विधेयक के तहत भारतीय नागरिकता दी जाएगी। तृणमूल कांग्रेस सरकार ने शरणार्थियों के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन हम उन्हें नागरिकता देंगे। मैं ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि वह नागरिकता विधेयक का समर्थन करेंगी या नहीं। मुझे भरोसा है वह इसका समर्थन नहीं करेंगी। यह तृणमूल कांग्रेस सरकार केवल घुसपैठियों के लिए काम करती है और उनका समर्थन करती है। शाह ने कहा कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक पश्चिम बंगाल में भाजपा का मुख्य चुनावी मुद्दा होगा। 

कोलकाता में हुई विपक्षी दलों की रैली पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विरोधी पार्टियों ने रैली के दौरान एक बार भी ‘भारत माता की जय’ या ‘वंदे मातरम’ नहीं बोला और सिर्फ मोदी-मोदी करते रहे। शाह ने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन का मकसद सत्ता हासिल करना और निजी हित साधना है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सिर्फ लोभ लालच के बारे में है। वे मोदी को हटाना चाहते हैं जबकि हम गरीबी एवं भ्रष्टाचार को हटाना चाहते हैं।

Back to top button