रणजी मुकाबल: मणिपुर की पूरी टीम 185 रन पर आउट…

रणजी मुकाबले के तीसरे दिन मणिपुर ने 143 रन के बाद खेलना शुरू किया। लगातार लगे झटके से मणिपुर की पूरी टीम 185 रन पर आउट हो गई।रणजी मुकाबल: मणिपुर की पूरी टीम 185 रन पर आउट...

अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में उत्तराखंड व मणिपुर के बीच रणजी मैच खेला जा रहा है। उत्तराखंड को पहली पारी में 228 रन पर समेटकर मणिपुर ने दूसरे दिन 60 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 143 रन बना थे। इसके साथ ही मणिपुर ने उत्तराखंड पर 52 रन की बढ़त भी बना ली थी। वहीं, तीसरे दिन मणिपुर की पूरी टीम 185 रन पर आउट हो गई।

रणजी ट्रॉफी में मणिपुर की टीम को सुबह के सत्र में लगतार तीन झटके लगे। बल्लेबाज अर्जुन 82 पर आउट हुए। 152 रन मणिपुर का चौथा विकेट गिरा। दो विकेट सन्नी और एक विकेट दीपक धपोला ने लिया। 68 ओवर की पहली गेंट पर मणिपुर को टीम को पांचवां झटका लगा। बल्लेबाज नरसिंह को दीपक धपोला ने क्लीन बोल्ड किया। मणिपुर का स्कोर 68.1 ओवर पर 158 रन था। इसके बाद उत्‍तराखंड की टीम ने मणिपुर की टीम को एक बार फिर लगातार दो झटके दिए। छठे विकेट के रूप में शशिकांत व सातवें विकेट के रूप में सुल्तान वापस भेजा। मणिपुर की टीम  185 रन पर आउट हो गई। दीपक धपोला और सन्नी राणा ने लिए 5-5 विकेट लिए। उत्तराखंड को 94 रन का लक्ष्य मिला

Back to top button