योगी सरकार का बड़ा फैसला शिक्षकों को देगे 542 पदों पर भर्ती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में मंगलावर को हुई कैबिनेट की मीटिंग में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूदी दी गई है. यूपी सरकार (UP Government) की ओर से राजकीय मेडिकल कॉलेजों (Government Medical Colleges) में शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. यूपी सरकार ने प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने कहा कि 13 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 542 रिक्त पदों को भरा जाएगा.

इसके साथ ही प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज में संविदा शिक्षकों के वेतनमान में बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी गई है.  प्रोफेसर का वेतन 90 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 35 हजार, एसोसिएट प्रोफेसर का वेतन 80 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 20 हजार, असिस्टेंट प्रोफेसर का वेतन 60 हजार से बढ़ाकर 90 हजार और लेक्चरर का वेतन 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

आपको बता दें कि कैबिनेट ने राजकीय मेडिकल कॉलेज आगरा में नवीन पुस्तकालय के निर्माण हेतु चिह्नित किए गए निष्प्रयोज्य भवनों को गिराने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है.
Back to top button