योगी सरकार करेगी निलंबित पुलिस अधिकारियों की जांच

जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निलंबित आईपीएस अफसरों अभिषेक दीक्षित व मणि लाल पाटीदार की संपत्तियों की जांच विजिलेंस से कराने के निर्देश दिए हैं। इन दोनों अधिकारियों को भ्रष्टाचार एवं प्रशासनिक अनियमितता के आरोप में निलंबित किया गया हैं।
2006 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अभिषेक दीक्षित यूपी में प्रति नियुक्ति पर हैं। वो पीलीभीत से स्थानान्तरित कर प्रयागराज के एसएसपी बनाए गए थे, जहां से वह निलंबित हो गए। इस तरह 2014 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस मणि लाल पादीदार महोबा के एसपी पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में निलंबित हुए थे।
ये भी पढ़े: परेश रावल राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के नये अध्यक्ष
ये भी पढ़े: कंगना के पक्ष में आये अयोध्या के संत, किया शिवसेना का अंतिम संस्कार

ये दोनों पुलिस अफसर फिलहाल डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध हैं। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने दोनों निलंबित आईपीएस अफसरों के साथ अनियमितता में लिप्त रहे अन्य पुलिसकर्मियों की अलग से जांच कराकर दंडित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए शासन द्वारा डीजीपी को निर्देशित किया गया है।
ये भी पढ़े: रघुवंश के इस्तीफे से बेचैन लालू ने लिखा, आप कहीं नहीं जा रहे
ये भी पढ़े: यूपी में सस्ती हुई कोरोना जांच, मिले रिकॉर्ड मरीज

Back to top button