योगी कैबिनेट का हुआ विस्तार 23 मंत्रियों ने ली शपथ, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट का आज यानी बुधवार को पहला विस्तार हुआ. 6 कैबिनेट, 6 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 11 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली. कैबिनेट विस्तार में जातिगत समीकरण का खास ध्यान रखा गया है. 23 मंत्रियों में से 6 ब्राह्मण, 4 क्षत्रिय, 3 वैश्य और 10 दलित व पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखते हैं.

कैबिनेट मंत्री के रूप में महेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह चौधरी, राम नरेश अग्निहोत्री, सुरेश राणा, अनिल राजभर, कमला रानी ने शपथ ली. नील कंठ तिवारी, कपिल देव अग्रवाल, सतीश द्विवेदी, अशोक कटारिया, श्रीराम चौहान और रवींद्र जायसवाल को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया.

उमरी के सोनू ठाकुर ने भगवान श्रीराम का वंशज होने का किया दावा

इसके अलावा अनिल शर्मा, महेश गुप्ता, आनंद स्वरूप शुक्ला, विजय कश्यप, गिराज सिंह धर्मेश, लाखन सिंह राजपूत, नीलिमा कटियार, चौधरी उदय भान सिंह, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, रामशंकर सिंह पटेल और अजीत सिंह पाल ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ही विभागों का बंटवारा कर सकते हैं. कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव भी संभव है. साथ ही सीएम योगी आज शाम 4 बजे नए मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि नए मंत्रियों के सामने सरकार का एजेंडा रखा जाएगा. इसके बाद सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर बीजेपी प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल के साथ संभावित मंत्रियों के साथ बैठक की थी.

Back to top button