योगी आदित्यनाथ ने सांप्रदायिकता पर नए सिरे से बहस का किया आह्वान

लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांप्रदायिकता पर नए सिरे से बहस की आह्वान किया है. वो अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर आयोजित इस आयोजन में बोल रहे थे. इस आयोजन में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए.योगी आदित्यनाथ ने सांप्रदायिकता पर नए सिरे से बहस का किया आह्वान

उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में एक बार सांप्रदायिकता पर चर्चा हो जानी चाहिए. उनके अनुसार ये तय हो जाना चाहिए कि कौन राष्ट्रवादी है और कौन सांप्रदायिक? सीएम का कहना था कि सरकार इस मुद्दे पर खुली चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने पूछा कि जो लोग औरंगजेब और मोहम्मद गौरी से खुद को जोड़ते हैं उनके लिए क्या होना चाहिए.

यह भी पढ़े: अभी-अभी: सीएम योगी ने पीएम मोदी को दी ऐसी बड़ी चोट, देश में मची खलबली…

बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लोगों के भीतर राष्ट्रवाद का भाव पैदा करने का काम कर रहा है लेकिन उसे सांप्रदायिक बताने की साजिश हो रही है. वहीं, समाज को विकृत करने वाले लोगों को मानवतावादी साबित किया जा रहा है. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे.

Back to top button