ये हैं देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारें, मारुति के 7 मॉडल्स हैं शामिल

 मारुतु सुजुकी की कॉम्पैक्ट सेगमेंट यात्री वाहन, सितंबर में बिकने वाले शीर्ष दस यात्री वाहनों में स्विफ्ट को शीर्ष स्थान मिला है। सियाम द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्विफ्ट ने पिछले साल सिंतबर में 13,193 यूनिट्स की बिक्री की थी जो कि अब सितंबर 2018 में बढ़कर 22,228 यूनिट्स हो गई है।

दूसरी तिमाही के आखिरी महीने में कार की बिक्री ने डिजायर और ऑल्टो को पार कर लिया है। ऑल्टो को 21,719 यूनिट्स के साथ दूसरा स्थान और डिजायर को 21,296 यूनिट्स के साथ तीसरा स्थान मिला है। हालाकं, सुजुकी डिजायर ने पिछले साल सितंबर महीने में 34,305 यूनिट्स के साथ सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया था।

सितंबर महीने में मारुति सुजुकी की बिक्री में 1.4 फीसद की गिरावट आने के बावजूद भी सियाम के मुताबिक टॉप 10 पैसेंजर व्हीकल्स की सूची में मारुति के 7 मॉडल्स शामिल हैं। कंपनी की दूसरी कॉम्पैक्ट कार सिलेरियो सितंबर महीने की टॉप 10 की सूची में 9,208 यूनिट्स की बिक्री के साथ शामिल हो गई है।

चौथे स्थान पर सुजुकी बलेनो 18,631 यूनिट्स के साथ और पांचवें स्थान पर सुजुकी की विटारा ब्रेजा 14,425 यूनिट्स की बिक्री के साथ शामिल है। मारुति सुजुकी के अलावा हुंडई ने भी दूसरी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए तीन स्थान हासिल किए हुए हैं।

सातवें स्थान पर हुंडई की एलीट i20 ने 12,380 यूनिट्स के साथ जगह बनाई हुई है, जबकि इससे बीते वर्ष समान अवधि में इसकी 11,574 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ग्रैंड i10 ने सितंबर महीने में 11,574 यूनिट्स की बिक्री के साथ आठवें स्थान पर जगह बनाई हुई है, जबकि इससे बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 14,099 यूनिट्स की बिक्री की थी।

क्रेटा ने पिछले महीने की बिक्री में 11,000 यूनिट्स के साथ नौवें स्थान पर जगह बनाई हुई है। सियाम के मुताबिक होंडा अमेज, जो जुलाई और अगस्त 2018 में टॉप 10 यात्री वाहनों की सूची में शामिल थी अब वह सितंबर महीने में अपनी जगह नहीं बना पाई।

Back to top button