ये लक्षण हों तो तुरंत कराएं अपनी डायबिटीज की जांच, हर मरीज को होती हैं ये परेशानियां…

हमारे देश में डायबिटीज के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस मर्ज के होने के दो प्रमुख कारणों में जेनेटिक के अलावा दूसरा कारण लाइफस्टाइल है.ये लक्षण हों तो तुरंत कराएं अपनी डायबिटीज की जांच, हर मरीज को होती हैं ये परेशानियां...

ये मर्ज ऐसा है जो कई बार शुरुआती दौर में पकड़ में नहीं आता. हालांकि कुछ लक्षण ऐसे हैं, जो इसके हर मरीज में दिखते हैं. इसलिए डॉक्टर्स ये हिदायत देते हैं कि इन लक्षणों को इग्नोर ना करें.

क्या हैं लक्षण
लोगों को टखनों, पैरों और पेट में सूजन, लगातार थकान महसूस होना, अनियांत्रिक ग्लूकोज स्तर, सांसों की कमी जैसे लक्षणों को लेकर सजग रहना चाहिए.

देश में मरीज
हमारे देश में करीब 7.20 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं. टाइप-2 डायबिटीज के 70 फीसदी से ज्यादा मरीजों की मौत हृदयधमनी रोगों के कारण होती है.

क्या करें
चिकित्सकों के मुताबिक, डायबिटीज के मरीजों को नियमित जांच
करानी चाहिए. समय पर निदान होने से डायबिटीज के मरीजों में हार्ट फेलियर का प्रभावकारी प्रबंधन किया जा सकता है.

Back to top button