‘ये मेरा दोस्त है…’ मां ने कुत्ते को खाना देने से किया मना, बच्ची करने लगी मिन्नतें, सुनकर पिघल जाएगा दिल!

बच्चे इतने सीधे और साफ मन के होते हैं कि वो जानवर और इंसानों में फर्क नहीं करते. वो जानवरों को भी अपना दोस्त मानने लगते हैं और उनसे सच्चे मन से प्यार करते हैं. जानवर भी ऐसा ही करते हैं और बदले में उतना ही प्यार देते हैं. इस बात का सबूत आपको एक वायरल वीडियो में देखने को मिल जाएगा. इस वीडियो में एक छोटी बच्ची अपनी मां से मिन्नतें कर रही है कि वो उसके दोस्त को खाना दे दे. उसका दोस्त एक आवारा कुत्ता है. मां सिर्फ बच्ची के हाव-भाव देखने के लिए उससे मजाक करती है कि वो कुत्ते को खाना नहीं देगी, मगर बच्ची जिद करने लगती है. उसकी बातें सुनकर आपका दिल भी पिघल जाएगा.
इंस्टाग्राम अकाउंट @shweta.choudhary.yadav एक महिला चलाती है जो अपनी बेटी के साथ अक्सर वीडियोज पोस्ट करती है. ये फैमिली बिहार की रहने वाली है. हाल ही में एक वीडियो अकाउंट पर पोस्ट किया गया है जिसमें एक क्यूट सी बच्ची अपने दोस्त, यानी एक आवारा कु्त्ते के साथ नजर आ रही है. बच्ची की मां उसे चिढ़ाने के लिए बोलती है कि वो उसे खाना नहीं देगी, तो बच्ची मां से बहस करने लगती है और खाने देने की जिद करने लगती है.
बच्ची ने किया कुत्ते को प्यार
बच्ची कहती है कि वो कुत्ता उसका दोस्त है. फिर वो उसे खूब प्यार करती है, उसे गले लगा लेती है. बच्ची कहती है- ये आपके घर आया है, इसे बहुत भूख लगी है. फिर वो मां से गुस्से में पूछती है कि वो कुत्ते को क्यों भगा रही हैं. वो उसे गोद में भी उठाने की कोशिश करने लगती है. इस बीच कु्त्ता बिल्कुल शांति से खड़ा है, कोई हरकत नहीं कर रहा है क्योंकि वो जानता है कि बच्ची उसे प्यार कर रही है.