ये खिलाड़ी होगा सीएसके का नया कप्‍तान, धोनी छोड़ देंगे कप्‍तानी

नई दिल्‍ली। आईपीएल 2020 के लिए आज नीलामी हो रही है। इस बार यह नीलामी कोलकाता में आयोजन की गयी है। इस नीलामी में 338 खिलाड़ियों की नीलामी होनी है। पहले 332 खिलाड़ियों की नीलामी होनी थी, लेकिन कुछ घंटे पहले नीलामी में छह क्रिकेटरों के नाम और जोड़ दिए गए। आईपीएल 2020 ऑक्शन के लिए 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 332 खिलाड़ियों के नाम अप्रूव किए गए।

इस बीच सबका ध्यान इस बात पर हैं कि आखिर कौन सी टीम किन खिलाड़ियों पर दांव लगाती है। एक ओर जहां भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की अटकलों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, वहीं दूसरी ओर ये बात करीब-करीब तय हो गई है कि वो आईपीएल 2020 में एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे।

साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत से लेकर अब तक महेंद्र सिंह धोनी ही चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रहे हैं। मगर अब जबकि आईपीएल 2020 के बाद धोनी के भविष्य को लेकर संशय की स्थिति है तो सवाल ये है कि आखिर वो कौन सा खिलाड़ी है जो उनकी जगह टीम की कमान संभाल सकता है।

ये खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान

शेन वॉटसन : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडरों में शुमार शेन वॉटसन के पास टी-20 लीग में खेलने का अपार अनुभव है। इस टूर्नामेंट में वॉटसन 134 मैचों में 3575 रन बना चुके हैं। वॉटसन ने आईपीएल में 4 शतक व 19 अर्धशतक भी लगाए हैं।

फाफ डु प्लेसी :  दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी को भी धोनी की जगह चेन्नई की कमान सौंपी जा सकती है। फाफ ने आईपीएल 2019 में चेन्नई के लिए 12 मैचों में 396 रन बनाए। उन्होंने टूर्नामेंट में 71 मैच खेलकर 1853 रन बनाए हैं। इस दौरान फाफ ने 12 अर्धशतक लगाए।

सुरेश रैना : टीम इंडिया के बल्लेबाज सुरेश रैना को आईपीएल का स्टार खिलाड़ी माना जाता है। आईपीएल में वह चेन्नई के लिए पलभर में मैच का रुख बदलते रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 193 मैच खेलकर 5368 रन बनाए हैं। उनके नाम 1 शतक और 38 अर्धशतक भी हैं।

रवींद्र जडेजा : इस दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल में 170 मैच खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से 1927 रन निकले। 48 बार नाबाद रहे जडेजा ने 135 चौके और 65 छक्के लगाए, जबकि 63 कैच लपके। इतना ही नहीं, उन्होंने गेंदबाजी में भी उपयोगी योगदान दिया और 170 मैचों में 108 विकेट भी चटकाए हैं।

हरभजन सिंह :  दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए अभी दो ही साल हुए हैं मगर उससे पहले उनकी अगुआई में मुंबई इंडियंस ने अपना पहला टी-20 खिताब जीता था।  हरभजन सिंह 3 आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। हरभजन ने आईपीएल में 160 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 150 विकेट हासिल किए हैं। वह एक बार चार और एक बार पांच विकेट ले चुके हैं।

Back to top button