‘ये इश्क सिरफिरा’ नजफगढ़ गैंगवार से प्रेरित नहीं

Varun-300x185मुंबई, 20 अक्टूबर| निर्देशक वरुण कुमार ने स्पष्ट किया है कि प्रतिशोध की कहानी पर बनी उनकी आगामी फिल्म ‘ये इश्क सिरफिरा’ नजफगढ़ गैंग वार पर आधारित नहीं है. खन्ना ने आईएएनएस को बताया, “शूटिंग के दौरान और फिल्म के कुछ दृश्यों को दिखाने के बाद कई लोगों ने कहा है कि यह नजफगढ़ गैंगवार से मिलती है. लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि फिल्म किसी खास घटना पर आधारित नहीं है.”

खन्ना ने कहा, “कुछ समानताएं हो सकती हैं, लेकिन यह केवल संयोग है. मेरी फिल्म कुछ सत्य घटनाओं से प्रेरित है, लेकिन यह केवल उत्तर भारत से ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों की घटनाओं से भी प्रेरित है.” जिस मामले की बात की जा रही है वह दक्षिणपूर्वी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के दो गांवों -दिचांव कलां और मित्रांव की घटना है, जिसमें इसी वर्ष मार्च में एक पूर्व विधायक की हत्या कर दी गई थी.

माना गया था कि हत्या का कारण दोनों गांवों के गिरोहों के बीच भूमि हथियाने और रियल एस्टेट कारोबार से संबंधित दशकों से चल रहे फसाद का नतीजा था. खन्ना ने कहा, “मेरा मकसद न्यायोचित बदले की कहानी की पृष्ठभूमि में एक मनोरंजक फिल्म बनाना था. मुझे पूरा विश्वास है कि लोग इसे पसंद करेंगे. हम नहीं चाहते कि गैंगवार से जोड़े जाने के कारण फिल्म किसी तरह के विवाद में फंसी.” सुशीला डी. आर. टोकस और कविता अशरफ अली द्वारा निर्मित फिल्म 20 नवम्बर को रिलीज की जाएगी.

Back to top button