यूपी सरकार पर बरसी प्रियंका, कहा- योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड सुनने में अच्छा, हकीकत से दूर

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका वाड्रा,बसपा प्रमुख मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका वाड्रा ने कहा है कि योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड बेकार है। रिपोर्ट कार्ड सुनने में तो अच्छा लगता है। प्रचार और हकीकत में फर्क होता है। योगी खुद जमीन पर आकर हकीकत देखें। किसान,युवा और छात्र सब प्रताड़ित है। अगर मोदी का 56 इंच का सीना है तो युवा बेराजगार क्यों है? वहीं प्रियंका ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा है। ​प्रियंका ने कहा कि सरकार 70 साल की रट छोड़े और बताये कि भाजपा की सरकार ने पांच साल में क्या किया है।
सर्वे में खुलासा-“चौकीदार चोर है” का नारा ज्यादा कारगर और प्रासंगिक
बसपा प्रमुख मायावती ने चौकीदार लिखने को लेकर ट्वीट कर कहा है कि वोट के लिए चौकीदार लिख रहे हैं। भाजपाई बड़े तामझाम के साथ खुद को चौकीदार घोषित कर रहे हैं। पिछली बार वोट के लिए मोदी खुद को चायवाला कहा था, इस बार चौकीदार प्रचारित करवा रहे हैं। देश वाकई बदल रहा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार के दो साल संकट के सौ साल लग रहे हैं। उन्होंने लिखा है उत्तर प्रदेश के ठोकीदार से त्रस्त जनता के लिए राहत का कोई उपाय है क्या? विकास’ पूछ रहा है- मंत्रालय से जहाज़ की फ़ाइल चोरी होने के लिए ज़िम्मेदार लापरवाह चौकीदार को सज़ा मिली क्या?विकास’ पूछ रहा है कि जनता के बैंक खाते से चोरी-छिपे जो पैसे काटे जा रहे हैं, उससे बचाने के लिए कोई चौकीदार है क्या?

Back to top button